Haryana News: हरियाणा के इन गांवों की हो गई बल्ले-बल्ले, मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, जानिये…

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के इन गांवों की हो गई बल्ले-बल्ले, मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, जानिये...

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने आज कोहंड के लोगों के साथ बैठक कर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में करनाल लोकसभा क्षेत्र के दस हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में मूल सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जायेगा। Haryana News

केंद्रीय मंत्री ने आज घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गांव कोहंड के लोगों के साथ बैठक की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने केंद्रीय मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर और ग्रामीणों ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से स्कूल, स्ट्रीट लाईट, फिरनी, ग्राम सचिवालय, तालाब, श्मशान घाट, पार्क एवं व्यायामशाला की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कराया जायेगा। दूसरे चरण में 8 से 10 और फिर 5 से 8 हजार की आबादी वाले गांवों को लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों की निगरानी के लिये जन भागीदारी जरूरी है। इसके लिये वे 10-12 लोगों की कमेटी गठित करें। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन का ही नतीजा है कि विगत 10 सालों में युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। Haryana News

इसके उपरांत उन्होंने आरपीआईआईटी कॉलेज में सेवानिवृत कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिये लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दस सालों में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए प्रदेश में विकास के अनेक कार्य कराये गये लेकिन काम कभी खत्म नहीं होते। भविष्य में भी विकास की गति को बनाए रखा जायेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक समय था जब ऊपर से आई राशि में से मात्र 15 प्रतिशत ही विकास कार्यों पर खर्च होता था लेकिन अब सौ फीसदी राशि खर्च की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी धन को कमाई का साधन नहीं बनाया जाना चाहिये।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मनोहर लाल 22 राज्यों का दौरा कर चुके हैं। उन्हें हर विषय का गहरा ज्ञान है। हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जमीनी स्तर पर अनेक कार्य कराये जिनका फायदा लोगों को हो रहा है। हर समय उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कैसे गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा किया जाये। इस मौके पर सांसद के प्रतिनिधि कविंद्र राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, डीएमपी मनोज कुमार, कोहंड वासी सतबीर गोस्वामी, खेमपाल गोस्वामी, तिलकराज, ब्रह्मपाल, उमेश, रमेश, अनिल रावल, सुरेंद्र सैनी, अजीत आदि मौजूद रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें:– Sirsa News: माधोसिंघाना में पहली बार लगेगा किसान मेला! 500 किसान होंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here