Cricket News: इस भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा…

Cricket News
Cricket News: भारत के तेज गेंदबाज वरुण ऐरन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया हैं। ऐरन ने सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा

Cricket News: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत के तेज गेंदबाज वरुण ऐरन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया हैं। ऐरन ने सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा, ‘पिछले 20 वर्षो से मैंने अपनी तेज गेंदबाजी को जिया और महसूस किया है, लेकिन आज में क्रिकेट से अपने संन्‍यास की घोषणा करता हूं। मेरी यह यात्रा ईश्वर, परिवार, मित्रो, टीम के साथ‍ियों, कोच, सहायक स्‍टाफ और प्रशंसकों के बिना कभी संभव नहीं था। सालों से मैं अपने करियर को समाप्त करने वाली चोट से जूझता रहा और वापस भी आया। राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में जो कोच, फिजियो और ट्रेनर थे, उनकी वजह से ही यह संभव हो पाया। मैं इसके अलावा बीसीसीआई, झारखंड राज्‍य क्रिकेट संघ, रेड बुल और एसजी क्रिकेट को धन्‍यवाद देता हूं। मेरे करियर को संवारने में इनका अहम रोल रहा है।

मैं संन्‍यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। तेज गेंदबाजी मेरा पहला परिवार है। ऐरन ने पिछले साल ही रणजी ट्रॉफी से संन्‍यास लिया था। ऐरन भारत के लिए टेस्‍ट और एकदिवसीय दोनों खेल चुके हैं, जहां पर उन्‍होंने नौ टेस्‍ट मैचों में 18 और नौ एकदिवसीय मैचों में 11 विकेट लिए। ऐरन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। ऐरन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के लिए खेले। पिछली बार वह 2022 में आईपीएल खेले थे। हाल ही में उनको कॉमेंट्री बॉक्‍स में कॉमेंट्री करते हुए भी देखा गया।