नगर परिषद का पशु पकड़ो अभियान फिर शुरू! गोशालाओं में सीएसओ ने व्यवस्था जांची

Sirsa News
File Photo

विवाद के बाद शुरू हुआ अभियान, 39 पशु पकड़े

Animal Capture Campaign: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद का पशु पकड़ो अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। दो दिनों में 39 पशु नगर परिषद की टीम ने पकड़ पर गोशाला व नंदीशाला में पहुंचाएं है। वहीं सीएसआई ने नंदीशाला व गोशाला का निरीक्षण किया और नगर परिषद द्वारा पहुंचाएं गए पशुओं की स्थिति जांची। Sirsa News

गोशाला संचालकों ने नगर परिषद अधिकारियों से अपील की कि धीमी गति से पशुओं को पकड़े। अभी गोशालाओं में पूरी तरह से व्यवस्था नहीं बनी है। जानकारी के अनुसार रामनगरिया गोशाला में विशेष रूप से पशुओं के लिए शेड का निर्माण किया जाना है। ताकि पशुओं की संख्या को बढ़ाया जा सके और उन्हें बेहतर व्यवस्था मिले। क्योंकि सर्द मौसम में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को बचाना बड़ा मुश्किल होता है और उनके मृत्युदर बढ़ जाती है। Sirsa News

गोरक्षा दल की शिकायत के बाद रूक गया था काम

नगर परिषद की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में नंदी की पूंछ पकड़ कर टीम के सदस्य उसे छोटी गाड़ी में चढ़ा रहे थे। इसी वीडियो के आधार पर गोरक्षा दल के सदस्यों ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने नगर परिषद के कर्मचारियों के बयान दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू की थी। इस चक्कर में 10 दिनों तक पशु पकड़ो अभियान पूरी तरह से बंद रहा। अभियान बंद होने के कारण एक बार फिर से सड़कों पर बेसहारा व दुधारू पशु देखने को मिले थे।

इस प्रकार है पकड़े गए पशुओं की स्थिति | Sirsa News

नगर परिषद द्वारा तीन माह से चल रहे पशु पकड़ो अभियान के तहत सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या कम हुई है। लेकिन दुधारू पशु मालिक अभी भी मान नहीं रहे है। रानियां रोड पर सबसे ज्यादा दुधारू पशुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है। आंकड़ों के अनुसार नगर परिषद की टीम द्वारा अब तक 928 दुधारू व बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया है। इन पशुओं को गोशाला व नंदीशाला पहुंचाया गया है।

कमजोर पशुओं की निमोनिया होने से होती है मौत

बेसहारा पशुओं व दुधारू पशु सड़कों पर घूमकर बड़े स्तर पर प्लास्टिक व अन्य वेस्ट चीजें खाते है। इससे उनकी इम्यूनिटी पॉवर कम हो जाती है और वह कमजोर होते है। जैसे ही तापमान में गिरावट होती है और पशुओं को निमोनिया होता है। जिससे उनकी मौत होती है। तापमान में गिरावट के साथ ही 3 से 4 पशुओं की प्रतिदिन मौत होती है।

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान दोबारा शुरू हो गया है । दो दिनों में 39 पशुओं को पकड़ा गया है। अब तक कुल 928 पशु पकड़कर गोशाला व नंदीशाला पहुंचाए गए हैं। Sirsa News
– जयवीर सिंह, सीएसआई, नगर परिषद

Sirsa News: माधोसिंघाना में पहली बार लगेगा किसान मेला! 500 किसान होंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here