Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा! इतनी बढ़ गई कीमतें!

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा! इतनी बढ़ गई कीमतें!

MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की महंगाई का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी मिले, बावजूद इसके, अमेरिकी मुद्रास्फीति और मजबूत श्रम बाजार के बीच, एमसीएक्स पर सोना लगातार तीसरे सप्ताह चमका है। Gold-Silver Price Today

एमसीएक्स पर फरवरी 2025 की समाप्ति के लिए सोना वायदा अनुबंध के आधार पर 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समाप्त हुआ, जोकि एक सप्ताह में 1,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब या 1.40 प्रतिशत की वृद्धि को रेखांकित करता है। 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर की समाप्ति के बाद भी वाईटीडी पर सोने में 2.15 प्रतिशत के करीब वृद्धि दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 2,690 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि सीओएमईएक्स सोना का कारोबार 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर समाप्त हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार 11 जनवरी 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। भारत में आज 24 कैरेट सोना 2700 रुपये की वृद्धि के साथ 79653.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 2500 रुपये की वृद्धि के साथ 73033.00 रुपये प्रति 10 ग्राम है। Gold-Silver Price Today

भारत में चांदी 96700.0 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है

इसी 24 कैरेट सोने में पिछले सप्ताह में -0.15% का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है, और यही सोना पिछले महीने में 0.8% के बदलाव के साथ कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार भारत में चांदी 96700.0 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जिसमें 1200.0 प्रति किलोग्राम की वृद्धि दर्ज की गई है।

एक मीडिया रिपोर्ट में कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले भारतीय राष्ट्रीय रुपया (आईएनआर) की कमजोर हुआ, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी वैश्विक अनिश्चितता बनी हुई है, जिसके कारण आज सोना चमका है। विशेषज्ञों के अनुसार आज एमसीएक्स पर सोना 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के व्यापक दायरे में है, जबकि आज सोना तात्कालिक छोटी सीमा 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से 78,800 प्रति 10 ग्राम है। विशेषज्ञों ने डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण से पहले सोना निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि 78,800 से ऊपर का निर्णायक ब्रेकआउट सोने की कीमतों में नई तेजी का रुख पैदा कर सकता है। Gold-Silver Price Today

Rajasthan Government Scheme: अब पतंगें करेंगी भजनलाल सरकार की योजनाओं का प्रचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here