अश्वनी चावला बने प्रेस गैलरी कमेटी पंजाब के प्रधान 

Punjab News
अश्वनी चावला बने प्रेस गैलरी कमेटी पंजाब के प्रधान 

अमित पाण्डे उप प्रधान व दीपक शर्मा को चुना गया सेक्रेटरी

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब विधानसभा में प्रेस गैलरी कमेटी (Press Gallery Committee Punjab) के सालाना चुनाव में अश्वनी चावला को प्रधान चुना गया। चुनाव के दौरान अश्वनी चावला के नाम पर सभी पत्रकारों की तरफ से सहमति जताते हुए उन्हें प्रधान पद पर निर्विरोध चुना गया। इसके पश्चात सर्व सहमति से अश्वनी चावला को प्रेस गैलरी कमेटी 2025 के लिए प्रधान घोषित कर दिया। इसके पश्चात प्रेस गैलरी कमेटी के उप प्रधान के चुनाव के लिए अमित पांडे व सेक्रेटरी जनरल दीपक शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया गया। उप प्रधान के चुनाव में अमित पांडे व सेक्रेटरी जनरल पदों के लिए दीपक शर्मा को भी निर्विरोध चुना गया। क्योंकि इन दोनों पदों पर भी अन्य उम्मीदवार सामने नहीं आया। Punjab News

प्रेस गैलरी कमेटी के पत्रकार मेंबर की मौजूदगी में इन दोनों पदों पर सर्वसहमति से उप प्रधान के लिए अमित पांडे और सेक्रेटरी जनरल के लिए दीपक शर्मा को घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि विधानसभा में प्रेस गैलरी कमेटी द्वारा पत्रकारों को आने वाली सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने व उनकी सुविधा के लिए विधानसभा स्पीकर को मशवरा दिया जाता है। प्रेस गैलरी कमेटी द्वारा दिए जाने वाली सलाह पर विधानसभा के स्पीकर द्वारा पत्रकारों के लिए फैसले लिए जाते हैं। Punjab News

कड़वासरा फिर बने भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष