Eye Donation: बेटियों व बहू ने दिया अर्थी को कंधा
रानियां (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा है कि नेत्रदान महादान है। इसी शिक्षा पर चलते हुए नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी भगत राम इन्सां पुत्र जस्सा राम वीरवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में ओड़ निभा गये। सचखंडवासी भगत राम के परिजनों ने उनके मरणोपरांत उनके नेत्रदान कराने के लिए ब्लॉक की नेत्रदान समिति से संपर्क किया और बाद में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से पहुँची चिकित्सकों की टीम ने भगत राम के नेत्र उत्सर्जित कर पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में जमा करवाए। Sirsa News
अब भगत राम की आंखें दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेगी। वहीं उनकी अंतिम विदाई के समय पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं को आगे बढाते हुए बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत भगत राम की अर्थी को कंधा उनकी बेटी अनु रानी, पायल रानी व बहू अंजू रानी ने दिया। भगत राम का सारा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा सरसा से जुड़ा हुआ है और जब भी डेरा सच्चा सौदा से कोई भी सेवा कार्य संदेश आता है तो भगत राम का परिवार हमेशा ही हर सेवा कार्य में आगे ही रहता है। Sirsa News
Honesty of Home Guard: ट्रैफिक ड्यूटी के साथ साथ होमगार्ड जवान ने किया ये महान काम!