जल्द ही लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों सुविधा
- किसानो के सवाल पर कहा: किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे है पंजाब सीएम भगवंत मान | Haryana Roadways News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Haryana Roadways New Buses: आरकेएसडी कॉलेज में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में हरियाणा के पविहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग के माध्यम से हम 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी बस अड्डों पर लोगों को स्वच्छ व पोस्टिक भोजन मिले, इसके लिए भी हरियाणा पर्यटन निगम से बातचीत की है। यदि पर्यटन निगम से बात नहीं बनी तो रेलवे की तर्ज पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। Haryana Roadways News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बुलेट ट्रेन युग में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहे हैं, इसलिए सभी अधिकारियों को सख्ती से कहा है कि अपने काम में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करें। बिजली मीटर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं, जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी, जैसे कि प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा भी होगी और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और जब यह स्मार्ट मीटर लग जाएंगे तो लोगों को बहुत फायदा होगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में विज ने कहा कि वे पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं, उन्हें एक भी विभाग न दिया जाए तो भी वे काम कर लेंगे। जो उनकी ड्यूटी लगती है उसका मैं निर्वहन करता हूं। एक किसान द्वारा आत्महत्या करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों का धरना पंजाब की धरती पर चल रहा है और किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, और न उनके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने और न उनके किसी मंत्री ने किसानों का हाल जाना, जबकि वहां पर किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। शक होता है, कहीं यह किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नहीं कर रहे ताकि अनहोनी हो और ये अपनी राजनीति का खेल खेल सके।
आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार मान चुकी है: अनिल विज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए, लटके हुए चेहरे नजर आ रहे हैं, उससे अच्छी प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को मान चुकी है। उन्होंने आप नेताओं से पूछा कि क्या यूपी या बिहार के लोग बिकाऊ हैं? उन्होंने बताया कि वह यूपी, जिसने रामचंद्र दिए कृष्ण जी दिए और जिन्होंने सारी दुनिया में जाकर उपदेश दिए। इसी प्रकार वह बिहार जहां से बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और सारे विश्व में जिन्होंने ज्ञान फैलाया। क्या आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग बन गए। Haryana Roadways News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: दुग्ध वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत