Gharaunda Road Accident: मधुबन में भयानक सड़क हादसा, क्रेटा की टक्कर से ट्रक और क्रेटा के बीच कुचला गया ट्रक ड्राइवर, पुलिस मौके पर पहुंची

Karnal News
Gharaunda News: मधुबन में भयानक सड़क हादसा, क्रेटा की टक्कर से ट्रक और क्रेटा के बीच कुचला गया ट्रक ड्राइवर, पुलिस मौके पर पहुंची

टक्कर से ट्रक और क्रेटा के बीच कुचला गया ट्रक ड्राइवर, मिट्टी में फंस गया था ट्रक, ट्रक को देखने पीछे आया था ड्राइवर | Karnal News

घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda Road Accident: मधुबन के पास धुंध के कारण दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक हाइवे पर मिट्टी के ढेर में फंस गया था और उसकी स्थिति देखने के लिए ट्रक ड्राइवर ट्रक के पीछे आया था, इसी दौरान तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई। क्रेटा और ट्रक के बीच में ड्राइवर कुचला गया। हादसा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्षतिग्रस्त क्रेटा गाडी के ऊपर मृतक की पसलियां तक चिपक गई। हादसे की सूचना के बाद मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइड्रा की मदद से हटवाया और उसके बाद शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Karnal News

मधुबन में आवर्धन नहर से आगे हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि यहां पर डाइवर्जन भी दिया हुआ है, लेकिन धुंध के कारण यह किसी को ज्यादा नजर नहीं आता। शुक्रवार की अलसुबह एक ट्रक दिल्ली की तरफ से करनाल जा रहा था। जैसे ही वह मधुबन आवर्धन नहर क्रॉस करता है तो डाइवर्जन के पास ही मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था। ट्रक चालक गाड़ी को टाइम पर मोड नहीं पता और मिट्टी के ढेर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के पीछे की स्थिति को देखने के लिए उतरता और जैसे ही पीछे आता है तो क्रेटा गाड़ी उसे टकरा जाती है और ट्रक ड्राइवर आजाद सिंह की मौत हो गई। ड्राइवर की उम्र 25 साल है जो अलवर राजस्थान का बताया जा रहा है। क्रेटा में दो लोग सवार थे, जिनको अर्पणा अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। Karnal News

हादसे के बाद हादवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से हाइवे से दोनों वाहनों को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मधुबन थाना में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर आजाद की मौत हो गई है। जबकि क्रेटा में सवार दो लोग घायल हुए है। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– PGIMS: पीजीआईएमएस में आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारियों ने शुरू किया सांकेतिक धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here