कैमला में कबूतरबाजी और धोखाधड़ी का बड़ा मामला, 37 लाख में अमेरिका भेजने का सपना दिखाकर 41.5 लाख ऐंठे, पीड़ित ने पुलिस को लगाई न्याय की गुहार

Karnal News
Karnal News: कैमला में कबूतरबाजी और धोखाधड़ी का बड़ा मामला, 37 लाख में अमेरिका भेजने का सपना दिखाकर 41.5 लाख ऐंठे, पीड़ित ने पुलिस को लगाई न्याय की गुहार

विदेश गए भतीजे का भी नहीं सुराग

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: घरौंडा विधानसभा के गांव कैमला में कबूतरबाजी और मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि विदेश भेजने वाले एजेंटों ने उसके व उसके परिवार से 37 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का सौदा किया और किस्तों में कुल 41.5 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपने भतीजे को विदेश भेजने के लिए ये रकम दी थी, लेकिन आज तक वह अमेरिका नहीं पहुंच पाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। जिसकी जांच घरौंडा पुलिस कर रही है। Karnal News

गांव कैमला निवासी शिकायतकर्ता बलराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके भतीजे आशीष पुत्र रामकरण को अमेरिका भेजने के लिए गांव के एक व्यक्ति से मिला था। जिसने भरोसा दिलाया कि उसका करनाल में एक एजेंट है जो विदेश भेजने का काम आसानी से कर सकता है। 2 मार्च 2023 को करनाल के सैक्टर-4 में ग्रामीण ने उसकी मुलाकात अमित शर्मा, नीटू शर्मा और कुराना निवासी जसमत कुराना से करवाई। इन लोगों ने 37 लाख रुपये में डील पक्की की। बलराज ने बताया कि 5 मार्च 2023 को लखपत अपने साथी रामेहर के साथ उसके घर आया और 7 लाख रुपये लेकर चला गया। Karnal News

आठ महीने बाद 23 दिसंबर 2023 को उसके भतीजे को अमृतसर से दुबई भेजा गया। इसके बाद भी आरोपियों ने झूठे वादे कर पैसे ऐंठने जारी रखे। पीड़ित बलराज ने बताा कि चार महीने के भीतर आरोपितों ने 9 लाख रुपये और ले लिए। वह लखपत और रामेहर के साथ नीटू शर्मा के घर गया, जहां अमित शर्मा और जसमत भी मौजूद थे। यहां से कुल 16 लाख रुपये और देने के लिए मजबूर किया गया।

मां की जमीन बेचकर दी 22 लाख रुपये की रकम | Karnal News

पीड़ित बलराज ने बताया कि आरोपियों के दबाव में उसकी मां ने अपनी 2 कनाल 11 मरले जमीन बेच दी। जमीन बेचने से 74.5 लाख रुपये मिले, जिनमें से 22 लाख रुपये अमित शर्मा को दिए गए। अमित ने आश्वासन दिया कि उसका भतीजा जल्द अमेरिका का नागरिक बन जाएगा। लेकिन इसके लिए वकील और अन्य खर्चों के नाम पर 8 लाख रुपये और मांग लिए गए।

मैक्सिको के जरिए अमेरिका भेजने का दावा

बलराज ने अपनी शिकायत में बताया कि अमित शर्मा ने कहा था कि वह मैक्सिको का नागरिक है और वहां अपने प्रभाव का उपयोग करके भतीजे को गोदनामे के जरिए अमेरिका का नागरिक बना देगा। पीड़ित ने और पैसे देने के बाद भी जब प्रोग्रेस नहीं देखी, तो उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की।

धमकी देकर किया चुप, अब फोन उठाना भी बंद

बलराज का आरोप है कि जब जसमत से बात करने की कोशिश की गई, तो उसने धमकी दी कि अगर ज्यादा उछला तो उसे भी गायब कर दिया जाएगा। अमित शर्मा ने फोन उठाना पूरी तरह बंद कर दिया। बलराज और उसके परिवार ने कानून पर भरोसा जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसपी को दी शिकायत में कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर भतीजे की जानकारी ली जाए और ठगी के पैसे वापस दिलाए जाएं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Karnal News

मामले की गहनता और गंभीरता से की जा रही है जांच

घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार से बलराज की शिकायत के संबंध में बात की गई। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी बलराज ने कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की गहनता व गंभीरता से जांच की जा रही है। जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: दुग्ध वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here