सीएम योगी की भूमाफियाओं को चेतावनी! हर हाल में खाली ही करनी होगी जमीन!

Uttar Pradesh News
सीएम योगी की भूमाफियाओं को चेतावनी! हर हाल में खाली ही करनी होगी जमीन!

महाकुंभ नगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भूमाफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि भूमाफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। वे यहां पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण अवसर पर बोल रहे थे। Uttar Pradesh News

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा के संघर्ष को भी याद किया। सीएम योगी ने कहा, ‘‘कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया। 8 साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने प्रताड़ित भी किया। जब उन्होंने घर में अपनी माँ से शिकायत की तो माँ ने उन्हें और मजबूत किया। माँ बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी, तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे। Uttar Pradesh News

‘Online Gaming’: सुप्रीम कोर्ट ने ‘ऑनलाइन गेमिंग’ सेक्टर को दी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here