कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे केबिनेट मंत्री अनिल विज | Haryana
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) शुक्रवार को आरकेएसडी कॉलेज कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। इस बैठक में 13 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें 8 नई तथा 5 पुरानी शिकायतें शामिल थी। Haryana
बैठक में आये एक मामले में मंत्री अनिल विज ने किठाना गांव के आठ वर्षीय बच्चे की मौत मामले में जांच अधिकारी एएसआई को निलंबित किया है। मंत्री विज ने एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। मामले को प्रशासनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं स्कूल प्रबंधन और लापरवाह बस ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भी निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया स्कूल प्रबंधन ने उस पर समझौते का भी दबाव बनाया। Haryana
एक अन्य मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सीवन निवासी मुकेश कुमार के मकान में आई दरारों के मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पंचायती विभाग की लापरवाही से हुए नुकसान में तत्कालीन ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के भी आदेश जारी किए गए। विज ने प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। Haryana
यह भी पढ़ें:– Flights Canceled: दूसरे सबसे बड़े राज्य में शीतकालीन तूफान, 1,650 उड़ानें रद्द