ह्यूस्टन (एजेंसी)। अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े राज्य में शीतकालीन तूफान के कारण टेक्सास के हवाई अड्डों पर सुबह 1,650 उड़ानें रद्द कर दी गर्इं। फ्लाइटअवेयर ने यह जानकारी दी। फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह तक राज्य के प्रमुख हवाई अड्डों पर 13 हजार से अधिक उड़ानें विलंबित थीं। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि टेक्सास से कैरोलिनास तक दक्षिणी अमेरिका के 800 मील के क्षेत्र में फैलने के साथ ही तूफान से भारी बर्फबारी हो रही है और तामपान भी बहुत कम दर्ज किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में लगातार बर्फीले तूफानों के दौरान राज्य की पावर ग्रिड फेल होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। Flights Canceled
Brazil Plane Crashe : विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत