श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। सूरतगढ-बठिण्डा रेलखण्ड पर हनुमानगढ, मंडी डबवाली, बगवाली एवं रंगमहल-पीलीबंगा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान अनेक रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/ रेगुलेट रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी जिनमें गाडी संख्या 04771 बठिण्डा-अनूपगढ़, 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा 20 जनवरी से 23 जनवरी एवं 31जनवरी से 8फरवरी तक, 59719 व सूरतगढ-बठिण्डा, 59720 बठिण्डा- सूरतगढ रेलसेवा 20 जनवरी से 8फरवरी तक, 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ, 14602, हनुमानगढ- फिरोजपुर 20 से 30 जनवरी तक,4783, बठिण्डा-सिरसा रेलसेवा 24 जनवरी से व 04784, सिरसा-बठिण्डा रेलसेवा 25 जनवरी से 30 जनवरी तक, 04770 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ, 04778, हनुमानगढ-सादुलपुर 24 जनवरी से 29 जनवरी तक, 04777, सादुलपुर-हनुमानगढ़, 04767, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर, 54763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर, 54764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर 25 जनवरी से 30 जनवरी तक, 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ, 04775, सादुलपुर- हनुमानगढ, 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक व गाडी संख्या 04769 हनुमानगढ-श्रीगंगानगर रेलसेवा 25 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी।
सूरतगढ़ बठिंडा मार्ग पर रद्द रहेगी रेल सेवा
इसी प्रकार 54703 बठिण्डा-जयपुर व 54704 जयपुर-बठिण्डा 25 जनवरी से 8फरवरी तक हनुमानगढ़ जयपुर तक संचालित होगी इस दौरान बठिंडा से हनुमानगढ़ के मध्य रद्द रहेगी। 14721 जोधपुर- बठिण्डा 23 जनवरी से 29 जनवरी तक जोधपुर सूरतगढ़ के मध्य संचालित होगी। 04771, बठिण्डा-अनुपगढ़ व 04772, अनुपगढ़-बठिण्डा 24 जनवरी से 29 जनवरी तक अनूपगढ़ सूरतगढ़ के मध्य संचालित होगी। 54701, बठिण्डा-लालगढ 25 जनवरी से 30 जनवरी तक सूरतगढ़ से लालगढ़ के बीच, 54702, लालगढ-अबोहर, 14722, अबोहर-जोधपुर 25 जनवरी से 2 फरवरी तक सूरतगढ़ लालगढ़ के बीच व 04777, सादुलपुर-हनुमानगढ़ रेलसेवा 20 जनवरी, 23 जनवरी व
24 जनवरी सादुलपुर से हनुमानगढ टाउन तक संचालित होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी (जोधपुर)-जम्मूतवी व 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा 25 जनवरी से 2 फरवरी तक भगत की कोठी से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़ श्रीगंगानगर बठिण्डा होकर संचालित होगी। यह रेलसेवा रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर व श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा 27 जनवरी को, 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर रेलसेवा 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । 20497, रामेष्वरम फिराजपुर 21 व 28 जनवरी को व 20498, फिरोजपुर-रामेष्वरम 25 जनवरी व 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हनुमानगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा 24 जनवरी, 26 जनवरी, 27 जनवरी व 28 जनवरी को 22982, श्रीगंगानगर- कोटा 26 व 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी और रायसिंहनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर 27 जनवरी, 12440, श्रीगंगानगर- नान्देड 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा गिदडबाहा, मलोट व अबोहर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस 25 से 29 जनवरी तक, 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24 जनवरी से 28 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी और सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो दिनांक 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा 25 जनवरी से 29जनवरीतक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा हिसार सादुलपुर होकर संचालित होगी और बठिण्डा, सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा 26 जनवरी को 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस 20 जनवरी से 27 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर-बठिण्डा होकर संचालित होगी और रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर, श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा 20 जनवरी व 21 जनवरी को मंडी डबवाली-संगरिया के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।