वार्ड 2 स्थित राव पत्ती मोहल्ले में घरों के बाहर गली में जमा हो रहा ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी

Kalayat
Kalayat वार्ड 2 स्थित राव पत्ती मोहल्ले में घरों के बाहर गली में जमा हो रहा ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी

कलायत, सच कहूॅं / अशोक राणा। कलायत के वार्ड 2 स्थित राव पत्ती मोहल्ले में लंबे समय से घरों के बाहर गली में ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी जमा हो रहा है। जिस कारण मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमा गंदे पानी के कारण उनके मोहल्ले में बीमारी फैल रही है और दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। वार्ड दो निवासी रघुवीर, जोगिंदर, गुरमेल, संजय, बिमला, रीना, कमलेश, विद्या आदि ने बताया कि करीब 3 वर्ष से उनकी गली में ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी जमा हो रहा है। मेन गली होने के कारण यहां सैकड़ों लोगों और पढ़ने वाले बच्चों का आवागमन होता है। उन सबको इस गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है जमा गंदे पानी के कारण आसपास के क्षेत्र में भी बदबू फैल गई है स्थानीय लोग बदबू के कारण स्थानीय लोगों का यहां खाना पीना रहना भी मुश्किल हो गया है। समस्या को लेकर वे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व डीसी प्रीति से जल्द से जल्द सीवरेज के गंदे पानी से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ इंद्राज सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सीवरेज में पशुओं का गोबर डाला जा रहा है। जिस कारण सीवरेज चौक हो गया है। कर्मचारियों की मदद से सीवरेज को खुलवाया गया है।अगले एक-दो दिन में मशीन मंगवा कर पूरे सीवरेज की सफाई करवा दी जाएगी। और जिन लोगों द्वारा सीवरेज में गोबर बहाया जा रहा है। उनको विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here