ट्रेन बीकानेर से रवाना होेकर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुगार्पुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, मध्यप्रदेश में नागदा, भोपाल, महाराष्ट्र के मललकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बासमत, पूर्णा, हुजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड,धमार्बाद तथा तेलंगाना के बसर, निजामाबाद, कामारेड्डी व मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक का सफर तय करेगी।
सूरतगढ़ बठिंडा मार्ग पर रद्द रहेगी रेल सेवा
इसी प्रकार 54703 बठिण्डा-जयपुर व 54704 जयपुर-बठिण्डा 25 जनवरी से 8फरवरी तक हनुमानगढ़ जयपुर तक संचालित होगी इस दौरान बठिंडा से हनुमानगढ़ के मध्य रद्द रहेगी। 14721 जोधपुर- बठिण्डा 23 जनवरी से 29 जनवरी तक जोधपुर सूरतगढ़ के मध्य संचालित होगी। 04771, बठिण्डा-अनुपगढ़ व 04772, अनुपगढ़-बठिण्डा 24 जनवरी से 29 जनवरी तक अनूपगढ़ सूरतगढ़ के मध्य संचालित होगी। 54701, बठिण्डा-लालगढ 25 जनवरी से 30 जनवरी तक सूरतगढ़ से लालगढ़ के बीच, 54702, लालगढ-अबोहर, 14722, अबोहर-जोधपुर 25 जनवरी से 2 फरवरी तक सूरतगढ़ लालगढ़ के बीच व 04777, सादुलपुर-हनुमानगढ़ रेलसेवा 20 जनवरी, 23 जनवरी व
24 जनवरी सादुलपुर से हनुमानगढ टाउन तक संचालित होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी (जोधपुर)-जम्मूतवी व 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा 25 जनवरी से 2 फरवरी तक भगत की कोठी से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़ श्रीगंगानगर बठिण्डा होकर संचालित होगी। यह रेलसेवा रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर व श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा 27 जनवरी को, 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर रेलसेवा 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । 20497, रामेष्वरम फिराजपुर 21 व 28 जनवरी को व 20498, फिरोजपुर-रामेष्वरम 25 जनवरी व 1 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हनुमानगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा 24 जनवरी, 26 जनवरी, 27 जनवरी व 28 जनवरी को 22982, श्रीगंगानगर- कोटा 26 व 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी और रायसिंहनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। Rajasthan Railway
गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर 27 जनवरी, 12440, श्रीगंगानगर- नान्देड 31 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा गिदडबाहा, मलोट व अबोहर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस 25 से 29 जनवरी तक, 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24 जनवरी से 28 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी और सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो दिनांक 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा 25 जनवरी से 29जनवरीतक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा हिसार सादुलपुर होकर संचालित होगी और बठिण्डा, सिरसा, हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। Rajasthan Railway
04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग बठिण्डा-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी । परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, सिरसा व हिसार स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा 26 जनवरी को 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस 20 जनवरी से 27 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग सूरतगढ-श्रीगंगानगर-बठिण्डा होकर संचालित होगी और रायसिंहनगर, श्रीकरनपुर, श्रीगंगानगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा 20 जनवरी व 21 जनवरी को मंडी डबवाली-संगरिया के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।