Honesty of Home Guard: सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। होमगार्ड विभाग के जवान ने ई-रिक्शा चालक को उसका गुम हुआ कीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। जानकारी अनुसार शहर के बाबा भूमणशाह चौक पर ट्रेफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान उग्रसेन को सड़क में एक छोटे से गड्ढे में मोबाइल फोन गिरा हुआ दिखाई दिया। जब तक वह फोन के पास पहुंचा, उसी दौरान एक कार आकर उस जगह रूक गई जिससे फोन उस कार के टायर के नीचे आ गया। उग्रसेन ने उस कार को साइड में करवाकर जब गढ्ढे से फोन उठाकर देखा तो वह सही सलामत था। Sirsa News
उग्रसेन ने बताया कि इस घटना के करीब 20 मिनट बाद ही उसी फोन पर एक कॉल आई और उसने कहा कि भाई साहब यह फोन मेरा है और मुझसे गुम हो गया है। उग्रसेन ने उसे बाबा भूमणशाह चौक पर आने का बोला। दरअसल यह मोबाइल फोन ई-रिक्शा चालक का था जो दिनभर दिहाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। होमगार्ड जवान ने जब उस रिक्शा चालक को फोन लौटाया तो उसने होमगार्ड जवान का आभार जताया। Sirsa News
Haryana News: सीएम ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को दी ये बड़ी सौगात