Muzaffarnagar: मीरापुर पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar: मीरापुर पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा

Muzaffarnagar: मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस ने 9 जनवरी की रात्रि में मुठभेड़ के बाद दो चोरों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में हुई। थाना मीरापुर पुलिस ईदगाह रोड पर रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से दोनों आरोपी घायल हो गए। घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज उर्फ कल्लू, निवासी मौहल्ला नौधा, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर, और मलखान, निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चांदनंगली, थाना हलदौर, जनपद बिजनौर, शामिल हैं।

मौके से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक मिस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद, चोरी के उपकरण (सब्बल, पेचकस, हथौड़ा, प्लास, और आरी ब्लेड) और चोरी का सामान, जिसमें एक लहंगा, सैमसंग चार्जर, एक प्रेस, दो आर्टिफिशियल गले के हार, दो झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, और दो अंगूठियां शामिल हैं, बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 20 सीपी 1054) भी जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मीरापुर पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्ती दिखाई है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here