कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुरुवार को कस्बे के निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई है, जिसमें सचिन राजपूत को शामली जिलाध्यक्ष, माज चौधरी को ज़िला उपाध्यक्ष, फैसल को जिला महासचिव व शाहजान राणा को जिला सचिव बनाया गया है। सिद्धार्थ को कैराना नगर अध्यक्ष, हयात अंसारी को उपाध्यक्ष, कलीम मिर्जा को महासचिव, मआज को सचिव व जुनैद आलम को कस्बा प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, कैराना शहरी क्षेत्र के आठ वार्डों में अध्यक्ष और प्रभारी बनाए गए है। Kairana News
वहीं, अनस राही को कैराना विधानसभा अध्यक्ष, चाहत मियां को उपाध्यक्ष, मुकरिम मलिक को महासचिव व फारुख फरीदी को सचिव बनाया गया है। नसीम अहमद को कैराना ब्लॉक प्रभारी, जावेद अल्वी को कैराना ब्लॉक अध्यक्ष, आशीष को उपाध्यक्ष, आलीशान को महासचिव व अरशद को सचिव बनाया गया है। शाहवेज चौधरी को कांधला ब्लॉक अध्यक्ष व सलमान राही को ऊन ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से समी को प्रभारी, वंशिष पाहीवाल को महासचिव व रिहान को सचिव बनाया गया है। एडवोकेट बिलाल को ज़िला विधिक सलाहकार बनाया गया है। जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से जुनैद सिद्दीकी को प्रभारी और आजम मिर्जा को जिला प्रभारी बागपत बनाया गया है। Kairana News
जनपद मुजफ्फरनगर से नूर मोहम्मद एडवोकेट को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष, हैदर अब्बास को चरथावल विधानसभा प्रभारी, मोहम्मद मोनिश को खतौली ब्लॉक अध्यक्ष, असद को खतौली विधानसभा अध्यक्ष एवं जुहैर को खतौली विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। जनपद सहारनपुर से फैज़ को जिलाध्यक्ष सहारनपुर, बाबर को सहारनपुर विधानसभा अध्यक्ष, बिलाल चौधरी को गंगोह विधानसभा अध्यक्ष, माज़ खान को नानौता ब्लॉक अध्यक्ष, आहद खान को नानौता नगर अध्यक्ष, आवेज़ को गंगोह विधानसभा प्रभारी, सानी चौधरी को देवबंद विधानसभा प्रभारी, नवाज़ खान को रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। सुहैल झंडू को कैराना लोकसभा अध्यक्ष, तालिब को उपाध्यक्ष, आवेश चौहान को महासचिव, शाहवेज को सचिव बनाया गया है। सुहैल सिद्दीकी को प्रदेश प्रभारी इंटरनेट मीडिया उत्तर प्रदेश बनाया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Agniveer Recruitment: भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन