सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई रानियां की गुरा बाई

Sirsa News
सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई रानियां की गुरा बाई

बेटियों व बहुओं ने दिया अर्थी को कंधा

रानियां(सच कहूँ न्यूज)। गांव सुल्तानपुरियां से सेवा समिति के सदस्य भजन लाल इन्सां की धर्मपत्नी गुराबाई इन्सां मंगलवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में ओड़ निभा गई। उनके मरणोपरांत उनका अंतिम संस्कार गांव में शिवपुरी में किया गया। वहीं इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत गुराबाई की अर्थी को कंधा उनकी बेटी रेशमा रानी,बिमला रानी व बहू प्रकाश रानी, शिमला रानी ने दिया। Sirsa News

सचखंड वासी 70 वर्षीय गुराबाई इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम दान लिया और अपने सारे परिवार के साथ-साथ अपने सभी सगे- सम्बधियों को भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा। गुराबाई का सारा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा सरसा से जुड़ा हुआ है और जब भी डेरा सच्चा सौदा से कोई भी सेवा कार्य संदेश आता है तो गुराबाई का परिवार हमेशा ही हर सेवा कार्य में आगे ही रहता है। इस अवसर पर हरियाणा के 85 मेंबर, सेवा समिति के सदस्य, ब्लॉक रानियां चामल की साध संगत व सचखंड वासी के परिजन भी उपस्थित थे। Sirsa News

जलालआणे विच्च अज्ज चंद नूरी चढ़ेया जी…