हिमाचल प्रदेश 85 मेंबर दयाचंद इन्सां सचखंड जा विराजे, बेटियों और पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा

Jind News
Dhamtan Sahib News: सचखंड वासी दयाचंद इन्सां की अर्थी को कंधा देती बेटियां और पुत्रवधु, सचखंड वासी दयाचंद इंसा फाइल फोटो

धमतान साहिब (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। Dhamtan Sahib News: वर्तमान समय में समाज में जहां हर कोई बेटों की चाहत रखता है कि हमारे घर लड़का ही हो, जो हमारे बुढ़ापे में सहारा बने। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी मुहिम के तहत पूज्य गुरुजी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए ब्लॉक धमतान साहिब के गांव खरड़वाल वासी हिमाचल प्रदेश के 85 मेंबर दयाचंद इंसा को उनकी बेटी और पुत्रवधुओं ने कंधा दिया। Jind News

कंधा देने वालों में उनकी बेटी सीमा, मीना और पुत्रवधु सरोज, दर्शना, किरण, सुमन शामिल रही। वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, परिजन, ब्लॉक धमतान साहिब की साध संगत के अलावा ब्लॉक कलायत, उचाना,नरवाना, टोहाना, उकलाना से पहुंची साध संगत ने दयाचंद इंसा को अंतिम विदाई दी।

बता दे कि लंबे समय से 85 मेंबर की सेवा कर रहे दयाचंद इंसा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और बीते दिन वे अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में ओढ निभाकर सचखंड जा विराजे। अंतिम यात्रा को विदाई देने से पूर्व विनती अरदास का शब्द लगाया गया। Jind News

इस मौके पर 85 मेंबर रामपाल टोहाना, पुरूषोतम टोहाना , सुरेश टोहाना, वजीर इंसा, सुरेंद्र, शीशपाल इंसा, बलबीर इंसा, बलवंत इंसा, रामेश्वर इंसा, जगदीश नम्बदार, शेरसिंह इंसा, सतीश खरड़वाल, सतीश इंसा गुजरात जिम्मेवार, मांगेराम इंसा, सीमर इंसा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Instagram: इंस्टाग्राम पर बातों में उलझा कर युवती से की ठगी, केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here