बरगद का पेड़ काटने की फिराक में ठेकेदार, एसडीएम से शिकायत

Kairana News
Kairana News: बरगद का पेड़ काटने की फिराक में ठेकेदार, एसडीएम से शिकायत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के दर्जनों बाशिंदों ने एसडीएम कैराना को शिकायती-पत्र देकर ठेकेदार पर नगरपालिका के नलकूप संख्या-04 पर खड़े बरगद के पेड़ को जबरदस्ती काटने की फिराक में होने का आरोप लगाया है। मोहल्लेवासियों ने बरगद के पेड़ के काटने पर रोक लगाने व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

बुधवार को कस्बा निवासी दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि नगरपालिका परिषद कैराना के नलकूप संख्या-04 पर काफी वर्षों से बरगद का एक पुराना पेड़ खड़ा हुआ है, जिसे कस्बे के मोहल्ला बिसातयान निवासी ठेकेदार जबरदस्ती काटने की फिराक में है। उक्त बरगद का पेड़ नगरपालिका की सम्पत्ति है, जिसका ठेकेदार से कोई वास्ता नही है। उक्त ठेकेदार पूर्व में भी इस पेड़ को काटने की फिराक में था, लेकिन मोहल्लेवासियों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को रोक दिया था। Kairana News

यह पेड़ भयंकर गर्मी के मौसम में लोगो को काफी राहत पहुंचाता है, लेकिन ठेकेदार इसे जबरदस्ती काटने की फिराक में है। आरोप है कि ठेकेदार पेड़ काटने सम्बन्धी फर्जी रसीद लेकर घूम रहा है। पत्र में बरगद के पेड़ को काटने पर रोक लगाने व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। शिकायती-पत्र पर कामिल, मोहसीन, इमरान, वसीक, गुलजार, अफजाल, नूरहसन, नूरदीन, रईस, अलीहसन, इमरान, नासिर, कासिम, मुरसलीन, लक्ष्मण आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Yogi Adityanath: छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को करना चाहिए प्रोत्साहित: योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here