बीजिंग (एजेंसी)। चीन के भूकंप वैज्ञानिकों ने देश के दक्षिण-पश्चिम में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (जिजांग स्वायत्त क्षेत्र) में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 515 झटके दर्ज किए। यह जानकारी चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बुधवार को दी। केन्द्र की ओर से बताया गया कि 3.0 की तीव्रता से नीचे वाले 488 झटके, 3.0 और उससे अधिक माप वाले 27 झटके शामिल हैं, जिसमें 3.0 से 3.9 तक के 24 और 4.0 से 4.9 तक के तीन झटके शामिल हैं।’’ भूकंप केन्द्र ने एक बयान में कहा कि भूकंप के बाद इसके केंद्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर 4.4 तीव्रता का का सबसे तेज झटका महसूस किया गया। वहीं तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से जिले के तिंगडी काउंटी में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 126 हो गई जबकि 188 अन्य घायल हैं। China Earthquake
Sambhal News: अदालत तय करेगी ‘हरिहर मंदिर है या जामा मस्जिद’!