Tubewell Operator Salary: ट्यूबवेल ऑपरेटर महिला को चार साल से नहीं मिला वेतन, डीसी से मिलने पहुंचे ग्रामीण

Kaithal News
Kaithal News: ट्यूबवेल ऑपरेटर महिला को चार साल से नहीं मिला वेतन, डीसी से मिलने पहुंचे ग्रामीण

पति की मौत के बाद विभाग ने महिला को रखा था ट्यूबवेल ऑपरेटर

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Tubewell Operator Salary: गांव देबवन के ग्रामीणों विधवा महिला को पिछले चार साल से वेतन न मिलने की समस्या को लेकर मंगलवार को डीसी प्रीति से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले महिला के पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके स्थान पर महिला को ट्यूबवैल ऑपरेटर रखा गया था, लेकिन पिछले चार साल से उक्त महिला को कोई वेतन नहीं दिया गया। जिस समय ग्रामीण डीसी से मिलने पहुंचे उस समय डीसी प्रीति लोकसभा सांसद नवीन जिंदल के साथ बैठक में मौजूद थी। Kaithal News

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2020 में महिला के पति, जो ट्यूबवैल आॅपरेटर के पद पर तैनात थे कि मौत हो जाने के बाद मृतक की पत्नी के कागज विभाग को दिए गए थे। विभाग ने महिला के पति का खाता बंद करके नया खाता भी खोला था, लेकिन अब तक कोई वेतन महिला को नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने पद पर रहते हुए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। नियमित रुप से ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिल रही है। Kaithal News

किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। ग्रामीण ओमप्रकाश ने कहा कि किस तरह से पिछले चार साल से महिला का वेतन रोक रखा है उसे देखकर सरकार की नियत में खोट लग रहा है। महिला और उसके लड़के की ओर से गांव को पूरी तरह समय पर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि गांव में कभी बोरवेल में कोई छोटी मोटी समस्या भी आ जाती है तो ये खुद अपने रुपयों से भी समस्या का हल करवाकर गांव वालों को पानी मुहिया करवाते हैं।

यह भी पढ़ें:– बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन के लिये हुईं रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here