जिले में 49 खरीद केन्द्र स्थापित, इस दिन से शुरू होगी सरकारी खरीद!
Farmers News: हनुमानगढ़। भारतीय खाद्य निगम की ओर से रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दस मार्च से सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए एफसीआई की ओर से जिले में 49 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मिर्जावाली मेर, सालीवाला व मेहरवाला नए खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। अबकी बार राजस्थान सरकार ने हनुमानगढ़ जिले में एफसीआई को 5 लाख 94 हजार 650 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया है। किसान को प्रति क्विंटल 2550 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसमें 2425 रुपए एमएसपी और 125 रुपए राज्य सरकार की ओर से बोनस दिया जाएगा। सरकारी खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। Hanumangarh News
रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को जनआधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। एक जनआधार कार्ड से एक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 25 जून तक जारी रहेगी। कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार 2 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। इसीलिए राज्य सरकार की ओर से गेहूं खरीद का लक्ष्य भी बढ़ाया है। किसान की फसल का भुगतान फसल बेचान के 48 घंटे के भीतर सीधा जनआधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। खास बात यह कि पिछली बार ही तरह इस बार भी बोनस और एमएसपी का भुगतान एकसाथ किसान के बैंक खाते में होगा।
किसान को प्रति क्विंटल 2550 रुपए का होगा भुगतान | Hanumangarh News
भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी सहायक व गुणवत्ता निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि एमएसपी प्रो डॉट राज के जरिए किसान पंजीकरण के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान सरकार के एप फूड डिपार्टमेंट की साइट के माध्यम से भी किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल की तरह ही साधारण है। गिरदावरी के बिना भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहूं की खरीद के लिए मण्डियों में तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत प्रचार-प्रसार, बारदाना, भण्डारण आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले जनआधार कार्ड में अपना बैंक खाता अपडेट करवा लें ताकि फसल बेचान के बाद भुगतान में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। Hanumangarh News
Gold Price Today: सोना गिरा! जानें एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!