Haryana Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में एक बार फिर से तूफानी बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट

Haryana Punjab Weather News
Haryana Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में एक बार फिर से तूफानी बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट

Haryana Punjab Weather News:  हिसार (संदीप सिंहमार)। इस समय हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा, पंजाब में एक बार फिर से 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। 10 जनवरी की रात से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 जिलों में घने कोहरे के साथ कोल्ड वेव चलेगी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कुछ जगहों पर धूप निकल आई है। Haryana Punjab Weather News

Isro News: इसरों ने अंतरिक्ष में उगाएं पौधे, जाने क्यों किया जा रहा ये प्रयोग, कितना होगा ये सफल?

बर्फबारी से ऊपरी शिमला में यातायात रहा प्रभावित, मौसम बिगड़ने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों में बसों सहित अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दोपहर बाद शिमला के कुफरी, नारकंडा, हाटू पीक, डोडरा क्वार के अलावा लाहौल, किन्नौर, मंडी और सिरमौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच नारकंडा के पास बंद हो गया और उपरी शिमला से संपर्क कट गया।

ऊपरी शिमला के लिए मंगलवार सुबह कुफरी-फागू मार्ग पर फिसलन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा की ओर से भी बसें नहीं चलीं। फिसलन के कारण कुफरी में जाम लगा रहा। इस वजह से सैकड़ों यात्री फंसे रहे। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा शिमला से भी सुबह के समय शिमला से ऊपरी शिमला के लिए बसों को नहीं भेजा गया।

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी भागों में 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान जताया है। इस दौरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज सुबह बिलासपुर, ऊना, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा दर्ज किया गया। उधर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 व 12 जनवरी को प्रदेश में फिर बारिश-बर्फबारी का पूवार्नुमान है। 13 जनवरी से मौसम साफ रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। जबकि सात, आठ और नौ जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 1.6, कल्पा -3.0, धर्मशाला 6.2, ऊना 5.0, नाहन 8.6, पालमपुर 2.2, मनाली -0.1, कांगड़ा 4.7, मंडी 5.2, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 7.2, डलहौजी 3.6, कुफरी -0.1, कुकुमसेरी -7.8, नारकंडा -1.5, भरमौर 1.2, रिकांगपिओ 0.2, सेऊबाग 0.5, बरठीं 6.4, कसौली 6.5, सराहन 4.0, ताबो -8.7 व बजौरा में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here