जरूरतमंद बच्चों के साथ बांटी खुशियां
हिसार (सच कहूँ / श्याम सुंदर सरदाना)। यूथ वीरांगना (Hisar Youth Virangana) संस्था इकाई हिसार की वीरांगना ममता ने अपना जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। जन्मदिन पर हर कोई अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हैं, और उनके साथ खूब सारा एंजॉय करते हैं। वहीं ऐसे बच्चों के साथ अपना स्पेशल दिन मनाना, दिल को बहुत सुकून पहुंचता है। बच्चों को खाने के लिए पेस्ट्री, बिस्कुट, फल, टॉफियां व पहनने के लिए गर्म जुराबें भी दी। यूथ वीरांगना संस्था का मानना है कि अपनी हर खुशी को उन लोगों के साथ बनाना चाहिए जिन्हें असल में जरूरत है। सही मायने में उनके साथ ही खुशियां मनाना और खुशियां बांटना ही आपका दिन खास बना सकता है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं ममता, जानवी, मीनू, वर्षा, रेखा व अन्य मौजूद रहीं। Hisar News
Maharashtra News: ऐसे मनाया महाराष्ट्र की साध संगत ने अवतार माह!