अनाहत सिंह ने जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर- 17 का खिताब

Birmingham
Birmingham अनाहत सिंह ने जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर- 17 का खिताब

बर्मिंघम (एजेंसी)। भारत की अनाहत सिंह ने ब्रिटिश जूनियर ओपन 2025 स्क्वैश टूनार्मेंट के फाइनल में मिस्र की मलिका एल्काराक्सी को हराकर महिलाओं का अंडर-17 खिताब जीता। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के ग्लास कोर्ट में खेले गये मुकाबले शीर्ष वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी ने मिस्र की दूसरी वरीयता प्राप्त मलिका एल्काराक्सी को 3-2 (4-11, 11-9, 6-11, 11-5, 11-3) से हराया। इससे पहले अनाहत ने सेमीफाइनल में मिस्र की रुकैया सलेम को 4-1 (9-11, 11-6, 11-8, 11-6) से हराने पहले अंतिम आठ में मिस्र की नादिया टैमर पर 3-0 (11-6, 11-7, 11-7) से सीधी जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here