प्रदर्शन: कच्चे कर्मियों ने किया पंजाब के 27 डिपो में मुकम्मल हड़ताल का दावा
- बस स्टैडों पर सवारियों को बसों का करना पड़ा इंतजार, आज फिर होगी परेशानी
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Punjab Roadways Bus Strike: पीआरटीसी व पनबस के कच्चे कर्मियों ने सोमवार को हड़ताल के पहले दिन पंजाब के 27 डिपो में हड़ताल कर सैकड़ों सरकारी बसों के पहिये जाम रखे व अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। वहीं इस हड़ताल के चलते पीआरटीसी व पनबस को सोमवार को करोड़ों को नुक्सान पहुंचा है। हड़ताल के चलते यात्रियों को मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन सरकारी छुट्टी होने के चलते बहुत अधिक भीड़ नहीं देखी गई। Patiala News
जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कॉन्टैक्टर वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आज तीन दिवसीय हड़Þताल शुरु की है। भले ही इन कच्चे कर्मियों ने बीते दिन ही दोपहर बाद अपनी बसें बस स्टैडों में जमा करवा दी थीं, वहीं आज पीआरटीसी के रेगूलर कर्मियों ने ही सरकारी बसें चलाई लेकिन इतनी संख्या बहुत कम है। वहीं हड़ताल के चलते प्राईवेट बस चालकों को राहत मिली क्योंकि बसों की कमी के चलते ज्यादातर महिलाओं ने इन बसों में सफर किया। पीआरटीसी की 1175 के करीब बसें हैं, जिनमें 20-25 फीसदी के करीब बसें सड़कों पर दिखाई दी।
पीआरटीसी को आज पहले दिन ढेड करोड़ के करीब नुक्सान हुआ है और अगर हड़ताल इसी तरह जारी रही तो पीआरटीसी को बड़ा नुक्सान झेलना पड़ेगा। संगठन के नेता रेशम सिंह गिल, हरकेश कुमार विक्की व अतिन्द्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू करने में मैनेजमैंट अड़चन पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को ट्रांसपोर्ट मंत्री ने खानापूर्ति के लिए मीटिंग की व कर्मियों से 10 साल वाली डाऊन केडर की पॉलिसी को लागू करने के लिए जबरन हामी भरवाने की कोशिश की गई। Patiala News
7 जनवरी को सीएम आवास पर दिया जाएगा धरना | Patiala News
नेताओं ने कहा कि 7 जनवरी को पंजाब के सीएम भंगवत मान के आवास पर बड़ा धरना दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों को हल न हुआ तो यूनियन अनिश्चिकालीन समय की हड़ताल करने से पीछे नहीं हटेगी। यहीं ही नहीं संगठन द्वारा आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल के घर आगे भी धरना देने से पीछे नहीं हटेगी। इस धरने के लिए मैनेजमैंट व सरकार जिम्मेवार होगी।
पीआरटीसी की 65 फीसदी बसें चलीं: चेयरमैन हडाणा
पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना का कहना है कि आज पीआरटीसी की 65 फीसदी बसें चलीं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पीआरटीसी ने प्रबंधों में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मियों की जायज मांगों को सरकार ने पहले की मंजूर किया है व कुछ को मानने के लिए तैयार है, लेकिन यही पीछे हट रहे हैं। हडाना ने कहा कि सिर्फ एक संगठन द्वारा ही हड़ताल की गई है, जबकि बाकी संगठनें पहले की तरह ही काम पर डटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:– हेडलूम शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख