जानी नुक्सान से बचाव | Chandigarh News
- पूर्व कैबिनेट मंत्री का चलता था होटल, बिल्डिंग के साथ कई नामी शो रूम
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Building Collapse: चंडीगढ़ में सोमवार को अचानक 5 मंजिल बिल्डिंग गिर गई व इस बिल्डिंग के गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे ऐसा लग रहा था कि जैसे चंडीगढ़ में कोई बंब धमाका हुआ हो। सुबह के 7 बजे का समय होने के चलते बिल्डिंग के आसपास कोई नहीं था, जिस कारण जानी नुक्सान से बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में एक महफिल नामक होटल चलता था और यह होटल चंडीगढ़ के पूर्व सांसद मैंबर का था। इस होटल में पिछले कुछ महीने से रिपेयर का काम चल रहा था, तो अचानक बिल्डिंग में बड़ी दरारें आने के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने बिल्डिंग को सील कर दिया था। Chandigarh News
जिस कारण इस बिल्डिंग में कोई व्यक्ति व ज्यादा सामान नहीं था, जिससे जानी नुक्सान से बचाव रहा। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सैक्टर 17 में महफिल होटल की 5 मजिंला बिल्डिंग काफी ज्यादा पुरानी होने के चलते एक प्राईवेट ठेकेदार द्वारा इस बिल्डिंग को ठीक करने का काम 2 महीने से चल रहा था, लेकिन ठेकेदार की गलती के चलते बिल्डिंग को अनसेफ घोषित करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे बन्द कर दिया था, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बिल्डिंग का ठेकेदार फरार हो गया है और पुलिस तलाश में जुट गई है। Chandigarh News
वहीं बिल्डिंग के अनसेफ होने के चलते इसे पहले ही चंडीगढ़ प्रशासन ने खाली करवा लिया था और इस बिल्डिंग में चल रहे होटल को भी बन्द कर दिया गया था। इस बिल्डिंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन व बिल्डिंग मालिक द्वारा कोई फैसला लिए जाने से पहले ही सोमवार को यह बिल्डिंग अचानक गिर गई। जिसके बाद बिल्डिंग के साथ लगती सड़क को फिलहाल बन्द कर दिया गया है व प्रशासन द्वारा बिल्डिंग के मलबे को हटाने के साथ ही बिल्डिंग के साथ लगती दूसरी बिल्डिंग का मुआयना किया जा रहा है कि उनको भविष्य में किसी भी तरह खतरा तो नहीं है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– अब एक घंटे में दूर होगी कूड़े की समस्या