Sourav Ganguly’s Daughter Car Accident: पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी की कार का एक्सीडेंट! बस ड्राइवर गिरफ्तार

Sana Ganguly Accident News
Sourav Ganguly's Daughter Car Accident: पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी की कार का एक्सीडेंट! बस ड्राइवर गिरफ्तार

Sourav Ganguly’s Daughter Car Accident: बाल-बाल बचीं सना

कोलकाता, (एजेंसी)। कोलकाता में एक सड़क हादसे में पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बेटी एक बस एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गई। इस हादसे में फिर से बस ड्राइवर की लापरवाही उजागर हुई है। सूत्रों के अनुसार एक लग्जरी बस ने सना की कार को टक्कर मार दी। सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ड्राइवर की सीट के बगल में बैठी थीं। उस समय डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौराहे के पास दो बसें रेस लगा रही थीं और सना की कार से टकरा गईं। Sana Ganguly Accident News

यह घटना बीती रात लगभग 10.30 बजे की है। बस ने ड्राइवर की सीट के दरवाजे को टक्कर मारी। टक्कर की वजह से सना की कार असंतुलित हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण सना बाल-बाल बच गई। हालांकि, कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सना को चोट नहीं आई। परिवार ने बेहाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया गया। Sana Ganguly Accident News

Jammu Crime: जम्मू में वरिष्ठ भाजपा नेता के बेटे वकील को मारी गोली!