सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ में अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति की ओर से आज मुख्य बाजार में दुपहिया व चोपहियां वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए । यातायात प्रभारी मूलसिंह शेखावत के दिशा निर्देश में समिति अध्यक्ष उदाराम बनिया सहित सदस्यों ने महाराणा प्रताप चौक पर विभिन्न वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए।इस अवसर पर राजेंद्र सहारण, भीमसेन स्वामी, सुरेंद्र चुग, ओम सोनी, जगदीश प्रसाद वशिष्ठ, विष्णु टॉक, धनराज स्वामी, हेमंत डागा, सुमित शेखावत, मोहन गुप्ता व सोनू बिश्नोई उपस्थित थे। Amarnath Yatra News
MSG Bhandara Month: सरसा ने मानवता भलाई कार्यों से किया पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों का आगाज