ASSOCHAM: मनीष सिंघल बने एसोचैम महासचिव, संभाला पदभार

ASSOCHAM News

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रसिद्ध अधिवक्ता और उद्योगपति मनीष सिंघल ने बुधवार को देश के शीर्ष उद्योग संगठन भारतीय उद्योग एवं व्पापार संगठन (एसोचैम) के महासचिव का पदभार संभाल लिया। सिंघल इससे पहले भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासंघ (फिक्की) के उप महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने टाटा मोटर्स, आयशर (वोल्वो), टाटा आॅटो कॉम्प सिस्टम्स, मोजर बेयर इंडिया और बीईएमएल सहित कई भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी काम किया है। सिंघल ने दीपक सूद का स्थान लिया है। एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि सिंघल एसोचैम के प्रभाव को और आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। ASSOCHAM News

Lucknow 5 murder Case: मां व 4 बहनों की हत्या करने वाले युवक का वीडियो वायरल, किया सनसनीखेज खुलासा!