सरसा के इन ब्लॉकों में न्यू ईयर व पावन अवतार माह स्पेशल नामचर्चा आज

Shah Satnam Ji
Anmol Vachan of Param Pita Shah Satnam Singh Ji Maharaj

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए सरसा ब्लॉक की साध-संगत नए साल व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज (Shah Satnam Ji) के पावन अवतार महीने का आगाज 1 जनवरी बुधवार को स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर मनाया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय स्पेशल नामचर्चा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। Sirsa News

ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि स्पेशल नामचर्चा जोन नंबर 8 में सुबह 11 से 1 बजे तक होगी। यह नामचर्चा बरनाला रोड के प्रेम नगर भूप डेयरी, आंवला वाले बाग व संत कबीर स्कूल के नजदीक होगी। अवतार महीने की खुशी में हो रही नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह है। नामचर्चा में आने वाली साध-संगत को संकेतक निशान चत्तरगढ़ पट्टी रेलवे फाटक व बाबा भूमण शाह चौक से मिलेंगे तथा सभी जोनों से नामचर्चा में आने वाली साध-संगत के लिए वाहनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जोन प्रेमी सेवक कपिल देव इन्सां ने ब्लॉक की समस्त साध-संगत से नामचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। Sirsa News

रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब में नामचर्चा आज | Sirsa News

ओढ़ां, राजू। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव रोड़ी में तथा ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम में आज 1 जनवरी बुधवार को धूमधाम से आयोजित होगी। दोनों हीनामचचार्ओं का समय 11 से 1 बजे तक का रहेगा। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि नामचर्चा की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं रंग-बिरंगी लड़ियों से धाम को सजाया गया है।

मसीतां व डबवाली की स्पेशल नामचर्चा आज डबवाली में

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने की खुशी में डबवाली व मसीता ब्लॉक की स्पेशल ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा आज बुधवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र डबवाली में होगी। 85 मैंबर जितेंद्रवीर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय 11 से 1 बजे का रखा गया है। उन्होंने दोनों ब्लॉकों की साध-संगत से नामचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में समय पर आने का आह्वान किया है।

रामपुरथेड़ी में नामचर्चा आज

खारियां (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक रामपुरथेड़ी के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा हरिद्वार धाम रामपुरथेड़ी में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन आज 1 जनवरी दिन बुधवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक सुचा सिंह इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय सुबह 11 से 1 बजे का रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक की सभी प्रेमी समितियों के सेवादारों, ब्लॉक के जिम्मेवारों, गांव प्रेमी सेवकों को बढ़चढकर साध संगत के साथ नामचर्चा में पहुंचने का आह्वान किया है। Sirsa News

New Year पर Saint Dr. MSG के वचन