डीसी ने सर्दियों की छुट्टियों में बसों में आवश्यक खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

Kaithal News
Kaithal News: डीसी ने सर्दियों की छुट्टियों में बसों में आवश्यक खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

नियमों का उल्लंघन कर संचालित की जा रही स्कूल बसें नहीं चलेंगी सड़कों पर:- डीसी प्रीति | Kaithal News

  • 22 दिसम्बर के अंक में सच कहूं में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था स्कूल बसों में खामियों का समाचार

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: डीसी प्रीति ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं आरटीए सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का गंभीर उल्लंघन कर चलाई जा रही स्कूल बसों को सड़कों पर न चलने दिया जाए। स्कूल संचालक सर्दियों की छुट्टियों में बसों के संचालन के संबंधित मापदंडों को पूरा करें। ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। बता दे कि पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों की बसों की फिटनेस जांच की गई थी। Kaithal News

इस दौरान पूरे जिले में लगभग 657 बसों की जाँच की गयी। इनमे से लगभग 154 के आसपास बसों में खामियां मिली थी। इस खबर को सच कहूं ने भी 22 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब डीसी प्रीति ने इस सभी स्कूल बसों के साथ अन्य जिन बसों में खामियां थी उनको दूर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। Kaithal News

डीसी प्रीति सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। डीसी ने बैठक के दौरान बिंदुवार एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व सुरक्षित आवागन प्रदान करने के लिए सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे धुंध व कोहरे के चलते सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

उन्होंने सेक्टर 18 हुड्डा में सड़क के बीच में खड़े पेड़ों को हटाने को लेकर वन विभाग को सख्त आदेश दिए। एनएचएआई को सख्त निर्देश दिए कि वे तितरम मोड पुल पर लाइट लगाएं। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर एस्टीमेट मुख्यालय भेजा गया है। एजेंडा में नेशनल हाइवे चंदाना टी प्वाइंट के पास ब्लैक स्पॉट बनाने की मांग आई, जिस पर डीसी ने एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कैथल एसडीएम अजय सिंह, जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितू लाठर, डीएसपी सुशील प्रकाश, सीएमओ रेणु चावला के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध कटो को बंद करने के लिए कमेटी गठित | Kaithal News

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों व ब्लैक स्पॉट की पहचान कर आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही अवैध कटों को तुरंत बंद करवाया जाए। डीसी ने अवैध कटों को लेकर एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी में आरटीए, एक्सईएन बीएंडआर एवं एनएचएआई के अधिकारी शामिल होंगे। जो जिले में वैध कटों की आवश्यकता व अवैध कटों को बंद करने संबंधी रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही सभी नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाइवे पर हेल्पलाइन नंबर 112 व 1033 से संबंधित बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच की जाए।

पिछले 11 महीनों में 284 सड़क हादसों में जा चुकी 147 जाने

आरटीए विभाग द्वारा उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इस वर्ष नवंबर महीनें तक 284 हादसे हुए, जिसमें 147 लोगों की मृत्यु हुई। नवंबर महीने की बात करें तो इस वर्ष 29 हादसों में 15 लोगों ने जान गवाई है। वहीं चालानिंग की बात करें तो अक्तूबर माह में पुलिस विभाग द्वारा 3077 चालान किए गए, जिसमें 28 लाख 9 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार आरटीए विभाग द्वारा 198 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें 40 लाख 60 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत 662 बसों की जांच की गई, जिसमें 190 वाहनों के संचालन में नियमों का उल्लंघन पाया गया। इस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Covid-19 Information: कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर डब्ल्यूएचओ का बड़ा खुलासा, चीन पर लगाये ये आरोप