Ex RTO Constable Case: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल मामले में हुआ नया खुलासा! 52 किलो Gold, 40 करोड़ की चांदी बरामद

Bhopal News

Ex RTO Constable Case: भोपाल (एजेंसी)। पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में एक नया खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की छापेमारी में एक कार से 52 किलोग्राम सोने (Gold) के बिस्किट, 40 करोड़ की चांदी  (Silver) बरामद होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ के खिलाफ प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। Bhopal News

रिपोर्ट के अनुसार जब्त किए गए सोना और चांदी के बाद से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) बरामद हुए सोने और चांदी के स्रोत का पता लगाने में जुटा है। साथ ही जांच एजेंसियां ​​के भारत पहुंचने के बाद सौरभ शर्मा और उनके परिवार से भी पूछताछ करेंगी। फिलहाल सौरभ शर्मा दुबई में अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने गए हुए हैं। रिपोर्ट में पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि टीम ने अरेरा ई-7 स्थित सौरभ शर्मा के दफ्तर पर छापा मारकर कुछ महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। और तो और टीम ने दफ्तर के सामने लगे घरों से सीसीटीवी फुटेज में सोने से लदी कार परिसर से निकलती देखी है।

कौन हैं सौरभ शर्मा | Bhopal News

सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनको अपने पिता की मृत्यु के बाद यातायात विभाग में कांस्टेबल की नौकरी मिली थी। 12 साल तक नौकरी करने के बाद वो खुद रिटायर हो गए। इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट और अन्य व्यवसाय शुरू कर दिए। लोकायुक्त द्वारा जब उनके आवास पर छापा मारा गया तो उनको वहां एक भूमिगत लॉकर मिला जिसमें चांदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। Bhopal News

Antyodyay Parivar Suraksha Yojana: सीएम ने इस योजना के तहत खातों में जारी किये 144.73 करोड़ रुपए! जान…