Alien News: एलियंस की मौजूदगी का दावा! आम लोगों की एंट्री पर भी बैन, जानिये सब कुछ

Alien News
Alien News: एलियंस की मौजूदगी का दावा! आम लोगों की एंट्री पर भी बैन, जानिये सब कुछ

Alien News: नई दिल्ली (एजेंसी)। हमारी इस धरती पर कई ऐसी रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता हैं, या फिर पता ही नहीं हैं। इनमें से किसी-किसी जगह पर सरकार नए-नए प्रोयग करती हैं, तो इनमें से कोई जगह एलियंस की मौजूदगी के दावे की वजह से चर्चा में रहती हैं, ऐसे में इन जगहों पर आम लोगों की एंट्री पर भी बैन कर लगा दिया जाता हैं।

Aloe Vera Benefits: चमत्कारी गुणों से भरपूर है एलोवेरा का पौधा, पेट के लिए माना जाता है अमृत

रहस्यमयी और खुफिया जगह | Alien News

दरअसल आज हम आपको धरती की एक ऐसी ही सबसे रहस्यमयी और खुफिया जगह के बारे में बताते हैं, जो अमेरिका में हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि इस एरिया में अमेरिकी फौज नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स एलियंस की मौजूदगी का भी दावा करते हैं। अब आप जरूर इस जगह के नाम के बारे में सोच रहे होगें, बताते हैं, जी हां इस जगह का नाम एरिया 51 हैं, जो अमेरिका के नेवादा मौजूद हैं, हो सकता हैं कि आपने इस जगह के बार में पहले भी सुना हो, लेकिन असल में वहां पर क्या होता हैं, इस बात की पूरी जानकारी दुनिया से छुपाई जाती हैं।

बताया जाता हैं कि सालों तक अमेरिकी सरकार ने इस जगह को दुनिया से छुपाने की कोशिश की हैं, लेकिन एक दशक पहले इसकी सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं, लोग दावा करने लगे है कि इस एरिया के आस-पास एलियंस की उड़तश्तरी दिखाई देती हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि इस जगह पर अमेरिका न्यूक्लियर टेस्ट करता हैं, लेकिन कई लोग इस बात से सहमत नहीं है।

राज है कुछ गहरा

दरअसल कुछ लोगों का मानना है कि राज कुछ ज्यादा ही गहरा हैं, कई लोगों ने यहां जाने की कोशिश भी कि हैं, लेकिन यहां आम जनता की एंट्री पर बैन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबित साल 2019 में इस जगह के बाहर कई लोगों ने पार्टी की थी, तब यूएस मिलिट्री ने उन्हें वहां से भगा दिया था। यूएस आर्मी बार-बार इसके सच को छुपाती हैं। वहीं इस जगह के बारे में बात करते हुए एडवोकेट बॉब लैजर जो एलियंस के जानकार भी रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां दूसरे ग्रह के जीवों को लेकर रिसर्च चलती हैं, यहीं सच हैं एरिया 51 है सिक्युरिटी जोन।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एरिया 51 हाई सिक्युरिटी जोन हैं, जहां पर कोई भी नहीं जा सकता हैं, हाल ही के महिनों में कई ऐसे रिपोर्ट्स भी आई हैं, जिसमें ये दावा किया गया हैं कि जहां एक तरफ सरकार इस जगह की सच्चाई को छुपाती हैं, तो दूसरी ओर लगातार इसका दायरा भी बढ़ाया जा रहा हैं। धीरे-धीरे इसकी बाउंड्री को और ज्यादा चौड़ा कर दिया गया हैं यानि कि एरिया 51 का क्षेत्रफल पहले से ज्यादा बड़ा हो गया हैं। पहली बार इस जगह के बारे में लीक डॉक्यूमेंट्स से लोगों को जानकारी मिली हैं।

हालांकि इस डॉक्युमेंट में यह मेंशन नहीं था कि इस एरिया में ऐसा क्या होता हैं, जिसकी वजह से इसे अब तक छुपाया जा रहा था, साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि यहां पर कौन से काम होते हैं, लेकिन कुछ लोग न्यूक्लियर टेस्ट एरिया बताते हैं, तो कई लोग एलियंस की मौजूदगी का दावा करते हैं, अब सच कहा हैं, इस बारे में कोई नहीं जानता हैं, लेकिन जिस तरह से इसकी सुरक्षा की जाती हैं, उससे साफ है कि यह धरती की सबसे खुफिया और रहस्यमयी जगह जरूर हैं।