Antyodyay Parivar Suraksha Yojana: सीएम ने इस योजना के तहत खातों में जारी किये 144.73 करोड़ रुपए! जानें क्या है योजना?

Antyodyay Parivar Suraksha Yojana

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु-1) (Deen Dayal Upadhyay Antyodyay Parivar Suraksha Yojana) के तहत 3,882 लाभार्थियों के बैंक खातों में 144.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करना है। Antyodyay Parivar Suraksha Yojana

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल के तहत योजना की शुरूआत से अब तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले
20,399 पात्र परिवारों को 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक 763.69 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह राशि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही है।

प्रवक्ता ने कि दयालु-क योजना उन परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, जैसा कि परिवार सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) के माध्यम से सत्यापित किया गया है। इस योजना के लिए पात्र परिवारों के पास परिवार आईडी/परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए।

गांवों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए किए 147.88 लाख किये मंजूर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बनारसी डिस्ट्रीब्यूटरी में साइफन और क्रॉस रेगुलेटर के पुनर्निर्माण के लिए 147.88 लाख रुपये मंजूर किए हैं। सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम का उद्देश्य जल प्रवाह में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करना और क्षेत्र के कई गांवों को लाभ पहुंचाना है। साइफन के पुनर्निर्माण की अनुमानित लागत 48.07 लाख है, जबकि क्रॉस रेगुलेटर के निर्माण पर 99.81 लाख खर्च होने का अनुमान है। साथ में, ये परियोजनाएं समान जल वितरण के साथ किसानों को राहत प्रदान करेंगी, और पूरे क्षेत्र में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देंगी। Antyodyay Parivar Suraksha Yojana

Manmohan Singh Funeral News: डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एड…