Jammu tawi Barmer Express Cancelled: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के लाढोवाल स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर (Jammu Tawi-Barmer Express) 02 से 07 जनवरी तक तथा गाडी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी 5 से 10 जनवरी तक रद्द रहेगी। Indian Railways
इसके अलावा गाडी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर2 व 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग जलन्धर शहर-कपूरथला-लोहिया खास-फिरोजपुर होकर संचालित होगी। साथ ही गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर 02 जनवरी को परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर-लोहिया खास-कपूरथला-जलन्धर शहर होकर चलेगी। वहीं, गाडी संख्या 14720 अमृतसर-बीकानेर3 जनवरी को अमृतसर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जलन्धर शहर-कपूरथला-लोहिया खास-फिरोजपुर होकर संचालित होगी। Indian Railways
State Holidays News: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन की छुट्टी का ऐलान!