सरसा (सच कहूँ/सुनील कुमार)। हरियाणा के जिला सरसा में आज शुक्रवार को तेज बारिश के साथ ही हुई ओलावृष्टि ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसा शहर में दोपहर 2 बजे के करीब अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई, इतना ही नहीं बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। इस दौरान आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। जो जहां था वहीं पर थम गया और इधर-उधर बचने की टोह तलाशता नजर आया। बाजार में कई स्थानों पर पानी लबालब भर गया, जिससे दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बारिश के दौरान बहुत से लोगों को छाता के साथ दुकानों पर खरीदारी करते हुए देखा गया। जिले में हुई इस बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया और तापमान में भी बहुत कमी आ गई।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, बढ़ा सर्दी का सितम