करनाल में केमिकल युक्त पानी पीने से 20 भेड़ों की मौत, तड़प तड़प कर मरी भेड़े, पुलिस बोली-शिकायत पर होगी कार्रवाई

Gharaunda News
Gharaunda News: करनाल में केमिकल युक्त पानी पीने से 20 भेड़ों की मौत, तड़प तड़प कर मरी भेड़े, पशु चिकित्सक बाेले-पानी ने भेड़ों की आतंड़ियों को फाड़ दिया, पुलिस बोली-शिकायत पर होगी कार्रवाई

पशु चिकित्सक बाेले-पानी ने भेड़ों की आतंड़ियों को फाड़ दिया

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: करनाल के गांव नगला मेघा गांव में एक दर्दनाक घटना में केमिकल युक्त पानी पीने से 20 भेड़ों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आरोप है कि पानी प्लॉट के सामने वाली फैक्टरी से निकला। भेड़ों ने इसे पानी समझकर पिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं फैक्टरी किराये पर लेने वाले व्यक्ति का तर्क है कि उसने साफ पानी से फैक्टरी धुलवाई है। क्या पता है यह पानी पहले से ही प्लॉट में पड़ा हो। भेड़ो की मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की माने तो शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Karnal News

वीरवार को नगला मेघा निवासी संजू अपनी भेड़ों को चराने के लिए फैक्टरी के सामने वाले प्लॉट में लाया था। वहां भरा हुआ पानी भेड़ों ने पिया। संजू ने बताया कि पानी पीते ही भेड़ें एक-एक कर गिरने लगीं और कुछ ही देर में 20 भेड़ों की मौत हो गई। जगह-जगह मृत भेड़ों के शव देखकर हर कोई हैरान रह गया। उसकी एक भेड़ की कीमत 20 से 25 हजार के बीच में थी।

कैमिकल और चूने से भरा था पानी | Karnal News

घटनास्थल पर पहुंचे एनडीआरआई के पशु चिकित्सक दीपक कुमार ने बताया कि प्लॉट में भरे पानी में चूने और कैमिकल के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह पानी तेजाब जैसा था, जो जानवरों के पेट में जाकर आतों को फाड़ देता है। एक बकरी जो जीवित है, उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह पानी अगर इंसान पी ले, तो वह भी 10 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता।

फैक्टरी मालिक का दावा- हमें पानी का पता नहीं

फैक्टरी को किराए पर लेने वाले करनाल निवासी सन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि फैक्टरी को केवल साफ पानी से धोया गया था। प्लॉट में भरे इस पानी का उनकी सफाई से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह पानी कहां से आया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। Karnal News

पुलिस ने सैंपल लेकर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। मंगलौरा पुलिस चौकी से जांच अधिकारी अजय ने बताया कि फैक्टरी खाली थी और सफाई का काम किया गया था। सैंपल में कास्टिक जैसे कैमिकल की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने कहा कि यह बात ध्यान में रखनी चाहिए थी कि इस पानी से जीव-जंतुओं को नुकसान हो सकता है। पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेज दिया है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Holiday News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर 2 दिन की छुट्टी की घोषणा! इस राज्य में स्कूल, कॉलेज और दफ्तर किए गए बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here