Haryana Expressways News: 3 नए एक्सप्रेसवे की मिली मंजूरी, हरियाणा के इन इलाकों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

Haryana Expressways News
Haryana Expressways News: 3 नए एक्सप्रेसवे की मिली मंजूरी, हरियाणा के इन इलाकों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

Haryana Expressways News: चंडीगढ़। अब हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी जल्द ही 3 नए हाईवे बनने जा रहे हैं, दरअसल ये 3 नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं। ये हाईवे पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे एंव अंबाला से दिल्ल हाईवे के बीच बनाए जा रहे हैं। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं, इससे जीटी रोड पर आवाजाही का बोझ भी कम हो जाएगा।

Aloe Vera Benefits: चमत्कारी गुणों से भरपूर है एलोवेरा का पौधा, पेट के लिए माना जाता है अमृत

चंडीगढ से दिल्ली 2.5 घंटे में

वहीं इस बीच खास बात ये सामने आई हैं कि इन प्रोजेक्टों के साथ लगते पंजाब के कई इलाकों में जमीनों के रेट भी आसमान को छू सकते हैं। जमीनों के रेट बढ़ने से कई लाभ भी हो सकते हैं। दरअसल अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना के नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली की दूरी 2 से ढाई घंटे कम हो जाएगी। नए हाईवे के इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर बीच आवाजाही के लिए किया जाएगा।

बनेगा बीकानेर से मेरठ तक सम्पर्क

वहीं नई दिल्ली से अंबाला तक नया हाईवे बनाया जाएगा, जिसे पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह बीकानेर से मेरठ तक सीधा सम्पर्क बनाएगा, वहीं जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इन नेशनल हाईवे की मंजूरी दे दी हैं। रिपोर्ट को मंजूरी मिलते ही जल्द ही टैंडर जारी करके हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, बताया जा रहा हैं कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी डीपीआर तैयार करना शुरू कर देंगें।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार डबवाली से पानीपत तक की ये फोर लेन सड़क डबवाली, कालांवली, रोड़ी, सरदूलगढ, हंसपुर, रत्तिया, भूना, सनियाना, उकलाना, लिटानी, उचाना आदि शामिल हैं। फतेहबाद से फोन लेन पंजाब की सरहद से हंसपुर से शुरू होकर रत्तिया, भूना और सनियाना से गुजरेगी। इ सड़कों को सिर्फ 18 फीट चौड़ा किया गया हैं, जबकि स्टेट मार्क को 24 फीट चौड़ा किया गया हैं, इस फोर लेन से आवाजाही की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here