नेशनल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी खिलाड़ी नकिता कुमारी का जोरदार स्वागत

Sadulpur News
नेशनल बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी खिलाड़ी नकिता कुमारी का श्रीराम पीजी कॉलेज सादुलपुर के प्रांगण में स्वागत करता महाविद्यालय स्टाफ

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाला संस्थान श्रीराम पीजी कॉलेज सादुलपुर के प्रांगण में गुरूवार को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता (All India Inter University Boxing Championship) में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी महाविद्यालय की छात्रा नकिता कुमार का कॉलेज स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाई गई। शाम साढे पांच बजे दी जानकारी के अनुसार संस्थान निदेशक डॉ. दीपचंद साहू ने बताया कि श्रीराम कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते हुए भटिंडा में आयोजित पूरे देश के विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता में पांचवीं जीत के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। Sadulpur News

वहीं साहू ने खिलाड़ी की आगामी हायर एजुकेशन की शिक्षा नि:शुल्क करने एवं इस पदक के लिए 5100 का रूपये का पुरस्कार दिया है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ नूनिया ने बच्चों को खेल भावना के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए कहा। अनीता सांगवान ने लड़कियों को विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संचालन पंकज मल ने किया। इस अवसर पर सह निदेशक सूर्य प्रकाश साहू, बीएड प्रभारी सुनीता श्योराण, कॉलेज प्रभारी नीतू शुक्ला, महेंद्र सिंह टुहानिया, सुखबीर, दशरथ राकेश, कांता जांगिड़, पूजा तिगलिया, रेहाना, अनु सांगवान, संदीप, मांगीलाल कोच, विक्रम सिंह व अशोक उपस्थित थे। Sadulpur News

Saras Raj Sakhi Fair: सरस राजसखी मेले में खरीदारी पर उपहारों की बौछार! इतने रुपए की खरीद पर ड्रा में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here