बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर युवक पर हमला, गम्भीर

Kairana News
Kairana News: बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर युवक पर हमला, गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मन्नामाजरा में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चार सगे भाइयों ने युवती के भाई पर हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चिकित्सकों ने घायल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। युवक पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। Kairana News

क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी महिला भूरी ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि विगत 22 दिसंबर को गांव के ही एक युवक ने उसकी पुत्री के साथ में छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की थी। उसने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपी युवक ने गांव के जिम्मेदार लोगों के सामने घटना की पुनरावृत्ति न किये जाने का आश्वासन दिया था। आगे बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे उसका पुत्र सहरुन बाहर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान आरोपी युवक अपने तीन सगे भाइयों के साथ वहां पहुंचा तथा एकराय होकर उसके पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आरोपियों के हमले में उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने हमले में घायल उसके पुत्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आरोपियों के हमले का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: जालंधर में मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here