विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Vasudev Devnani
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

प्रवासी राजस्थानियों ने किया सम्मान

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कोलकाता के जी.डी. बिड़ला सभागार में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 90वें स्थापना दिवस समारोह में प्रवासी बंधुओं से संवाद किया। देवनानी ने कहा कि मारवाड़ी सिर्फ एक समाज और पहचानही नहीं बल्कि समृद्ध विरासत, भारतीय संस्कृति, संस्कार और परंपराओं को सहेजे हुए है। मारवाड़ी जहाँ भी जाते है, वहाँ अग्रणी रहकर सभी को साथ लेकर प्रगति में भागीदारी निभाते हैं । राजस्थान प्रदेश के लोगों ने दूसरे प्रदेशों में जाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया है और वे अपने उद्योगों के बल पर नौकरी देने वाले बने हैं। Vasudev Devnani

इस अवसर पर सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा, पद्मश्री प्रहलाद राय अगरवाला, नंदलाल रुंगटा, हरिप्रसाद कनोडिया, राम अवतार पोद्दार, संतोष सर्राफ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश जैन, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी उपस्थित रहे।

वासुदेव देवनानी ने कोलकाता प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा समिति द्वारा कोलकाता के नेता जी सुभाष चंद्र बॉस रोड पर निर्धनो को कंबल वितरण किये। देवनानी ने कोलकाता प्रवास के दौरान तेरापंथ भवन में जैन मुनि जिनेश कुमार का आशीर्वाद लिया। Vasudev Devnani

Atal Knowledge Centre: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा! ई-मित्र की तर्ज पर ये योजना होगी शुरू!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here