फसल में पानी न लगने से फसल हुई नष्ट, किसान बैठा अनशन पर

Hanumangarh News

नाका न खोलने से पिटी पानी की चार बारियां

हनुमानगढ़। नाका बंद होने से एक किसान के खेत में खड़ी फसल में पानी नहीं लग पाया। इस कारण फसल नष्ट हो गई। नाका खोलने के आदेश की पालना न होने से नाराज किसान पिछले दो दिन से जल संसाधन वृत्त हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रांगण में अनशन पर बैठा है। लोकजन शक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष विकास झोरड़ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर किसान की मांग का समर्थन किया और चेतावनी दी कि अगर विभाग के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो पार्टी की ओर से आंदोलन किया जाएगा। अनशन पर बैठे किसान खेतपाल पुत्र सुखगिर गोस्वामी निवासी पीलीबंगा चक 7 एचडीपी में निर्मित नाका अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ ने बीच फसल बंद करवा दिया। Hanumangarh News

इस पर उसने इस बंद नाका को फसल पकने तक खुलवाने का प्रार्थना पत्र अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ को सौंपा। अधिशाषी अभियन्ता ने आदेश कर नाका खोलने का आदेश सहायक अभियन्ता, उपखण्ड घग्घर हनुमानगढ़ को दिया। 19 दिसम्बर को नाका खोला जाना था, उसी दिन अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड द्वितीय, हनुमानगढ़ ने नाका नहीं खोलने का मौखिक आदेश सहायक अभियन्ता व बीके अध्यक्ष को दे दिया। इस कारण उसकी चार बारियां पिट गईं। फसल में पानी नहीं लगने से फसल नष्ट हो गई है। खेतपाल ने मांग की कि नाका खुलवाया जाए ताकि वह अपनी फसल में पानी लगा सके। Hanumangarh News

Atal Knowledge Centre: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा! ई-मित्र की तर्ज पर ये योजना होगी शुरू!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here