खाद लेने के लिए जा रहे थे, रास्ते में धुंध के कारण हुआ हादसा | Bhiwani News
तोशाम (सच कहूँ/ विरेंद्र सिंह)। Tosham News: बुधवार सुबह गांव सरल तथा छपार के बीच सड़क दुर्घटना के दौरान ट्राले की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहीं पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया तथा ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी मुताबिक गांव ढाणी पूनिया निवासी करीबन 54 वर्षीय दिलबाग सिंह तथा गांव छपार रांगढाण निवासी 33 वर्षीय हेतराम की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सरल में यूरिया खाद लेने के लिए जा रहे थे। Bhiwani News
रास्ते में तोशाम की तरफ से सिवानी की तरफ तेज गति से जा रहे एक ट्राले ने दोनों मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार प्रात: धुंध थी। सुबह के समय हेतराम बाइक पर सवार होकर खाद लेने के लिए गांव सरल जा रहा था। रास्ते में ढाणी पूनिया निवासी दिलबाग सिंह भी पैदल खाद लेने के लिए तोश रोड पर जा रहा था। वह उसके साथ बाइक पर सवार हो गया। करीब 500 मीटर दूरी पर ही चले थे कि तोशाम की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रॉले ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के पश्चात ट्राला चालक ट्राले सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को सिवानी से काबू कर लिया। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने दिए बस स्टैंड पर अस्थाई तौर पर रैन बसेरा बनाने के आदेश