सादुलपुर (ओमप्रकश)। तारानगर तहसील की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजू की ढाणी में राजस्थान पुलिस के हैड कास्टेबल बीरबल राम सहारण ने अपनी माँ की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को जूते एवं जुराब व पाठयसामग्री भेंट की। बुधवार सुबह 10.30 बजे मिली जानकारी में उक्त कार्यक्रम माली देवी पत्नी चौधरी चिमनाराम की 6वीं पुण्य तिथि पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यलय राजू की ढाणी में आयोजित किया गया। Sadulpur News
इसी दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सुमन जाखड़ एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने बच्चों को जूते जुराब व पाठय सामग्री भेंट करने पर राजस्थान पुलिस के हैड कास्टेबल बीरबल राम सहारण एवं उनके पुत्र राजस्थान पुलिस के कास्टेबल पवन कुमार सहारण सहित समस्त सहारण परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, धर्मचन्द, रामनिवास, किशनाराम, विजय सिंह सहित स्टाफ सदस्य राकेश, मुकेश व मनोज के अलावा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। Sadulpur News