स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत

Sadulpur Accident

सादुलपुर,(ओमप्रकाश)। राजगढ में एन. एच. 52 पर श्री कृष्णा धर्म कांटा के पास हिसार की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बुधवार को राजकीय उप जिला अस्पताल राजगढ़ में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस ने दोपहर तीन बजे के करीबन ने मृतक व्यक्तियों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। Sadulpur Accident

राजगढ थाने में दर्ज मामले में थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझाडिय़ां ने बताया कि मुकेश पुत्र विनोद नायक निवासी ख्याली तहसील सिद्धमुख जिला चूरू ने मामला दर्ज करवाया है कि दिनांक 24 दिसंबर 2024 को सांय करीबन 6.30 बजे के आस पास ख्याली से राजगढ़ के लिए उसका भाई रवि पुत्र विनोद नायक व बलवीर पुत्र उदमी राम निवासी ख्याली एक मोटरसाईकल पर आ रहे थे एवं उनके पिछे-पिछे वह तथा महेश कुमार पुत्र सांवल राम स्वामी निवासी ख्याली आ रहे थे।

जैसे ही वह एन. एच. 52 पर श्री कृष्णा धर्म कांटा के पास पहुँचे तो हिसार की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी नम्बर एच आर 12यू 1808 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से अपने वाहन को चला कर अपनी सही दिशा में चल रहे उसके भाई रवि व बलवीर को टक्कर मार दी। तथा दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके भाई रवि उम्र 30 साल व बलवीर उम्र 48 साल की मौके पर मृत्यू हो गई। जबकि वाहन चालक ने एक बार तो अपना वाहन रोका, लेकिन भीड़ होती देख कर अपना वाहन लेकर भगा कर ले गया। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। Sadulpur Accident

ACB Raids: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में ACB का छापा, परीक्षा भवन में 7 लाख रुपए बरामद! एक काब…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here