CM Yogi Adityanath: सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव जरूरी: योगी

Lucknow News
Lucknow News: सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव जरूरी: योगी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है और यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हो सकता। ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा। यदि व्यक्ति घर के अंदर सुरक्षित है तो सामुदायिक रूप से सुरक्षा का भाव स्वतस्फूर्ति भाव के साथ पैदा होता हुआ दिखाई देगा। Lucknow News

अपराध-अपराधियों, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी की। योगी ने महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती व क्रिसमस की बधाई दी। रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। योगी ने कहा ‘‘अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी।

अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’…, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धरती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।’’ उन्होंने कहा कि भावी भारत के विकास व विकसित भारत के निर्माण के लिए जो नींव वाजपेयी ने रखी थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उस पर नए भारत का निर्माण हो रहा है। यह 2047 में विकसित भारत के रूप में 140 करोड़ की आकांक्षाओं की पूर्ति का भारत बनेगा। Lucknow News

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने दिए बस स्टैंड पर अस्थाई तौर पर रैन बसेरा बनाने के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here