Welfare Works: बालियां की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार को दिया राशन

Sangrur News
Sangrur News: बालियां की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार को दिया राशन

भविष्य में भी साध-संगत करती रहेगी जरुरतमंद की मदद | Sangrur News

भलवान/संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Welfare Works: ब्लॉक भलवान के गांव बालियां में साध-संगत ने एक बीमार व्यक्ति की एक महीने का राशन देकर मदद की। जानकारी देते हुए ब्लॉक भलवान के जिम्मेदार शेर सिंह इन्सां ने बताया कि गांव बालियां के रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार, जो आर्थिक तौर पर काफी कमजोर हैं और परिवार का एक सदस्य भी बीमार है, जिससे घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चल रहा है। Sangrur News

मंगलवार को गांव बालियां की साध-संगत ने नामचर्चा के बाद सामूहिक रूप से उक्त बीमार व्यक्ति को एक माह का राशन देकर मदद की। शेर सिंह ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा अनुसार समय-समय पर साध-संगत मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है और भविष्य में भी इस व्यक्ति की मदद करते रहेंगे। Sangrur News

उन्होंने बताया कि पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के अनुसार साध-संगत गरीबों के मकान बनाकर देना, जीते जी रक्तदान करना, बीमारों का इलाज करवाना और अन्य मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है। इस मौके पर गांव बालियां के एकम सिंह, प्रेमी सेवक राज सिंह, सेवा सिंह, नीतू सिंह, मेजर सिंह, बलजीत सिंह, बलदेव मिस्त्री और बंत मिस्त्री के अलावा अन्य साध-संगत भी मौजूद थी। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Christmas Day पर Saint Dr. MSG के स्पेशल वचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here